रंगीलो रंग डार गयो री

रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥
धार गियो री,धार गियो री॥,
रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥

हो तन गई मम पिचकारी,॥
तो फटो कंस की चीर॥
रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥

हो चूरन बिगर गई जनकारी
हो कसकत द्रीगन अबीर॥
रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥

हो मधु मुस्कान कमल नैनं के
मारत तीर गंबीर,॥
रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥

शन शन सुअट सेअल सतियन को,
ओ पल सक सकल सरीर॥
रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥

निख सो निपट निडर ब्रिज्बल्व
ओ मिधुर प्रभु बरबीर॥
रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥


धार गियो रही धार गियो रही

श्रेणी
download bhajan lyrics (1258 downloads)