राधा नाम राधा नाम,रटले रे प्राणी

----श्री हरिदास----
बौल-जग्गनाथ चक्का नैंन,नीलाचल वारे
राधा नाम राधा नाम,रटले रे प्राणी
बदल जायेगी तेरी ज़िंदगानीं,बदल
जायेगी तेरी ज़िंदगानीं
राधा नाम....

  1. श्री राधा जी के नाम के,जो हैं सहारे
    जायें बन जगत में,जो काम वो चाहे
    राधा नाम राधा नाम,रटले रे प्राणी
    बदल जायेगी तेरी ज़िंदगानीं,
    राधा नाम....

    1. श्री राधा नाम से जायें दुख,कितना हो भारी
      श्री राधा नाम जपनें से हो,जीवन सुख़ारी
      राधा नाम राधा नाम,रटले रे प्राणी
      बदल जायेगी तेरी ज़िंदगानीं,
      राधा नाम....

      3.श्री राधा नाम रसका के,जीवन का आधार
      श्री राधा नाम लेले धसका,क्यों कर रहा विचार
      राधा नाम राधा नाम,रटले रे प्राणी
      बदल जायेगी तेरी ज़िंदगानीं,
      राधा नाम....

      बाबा धसका पागल पानीपत
      संपर्कंसुत्र-7206526000
श्रेणी
download bhajan lyrics (16 downloads)