मेरा लगा ओपरा रोग हो मेरे बाला जी

मेरा लगा ओपरा रोग हो मेरे बाला जी

पागल कैसा ढंग हो रहा से  तेरा भगत यो तंग हो रहा से,
रहा कौन सी करनी भोग हो मेरे बाला जी,
मेरा लगा ओपरा रोग मेरे बाला जी

रातू मारे जा किलकारी संकट देहि तोड़ दे सारी,
ना छोड़े चालन जोग हो मेरे बाला जी,
मेरा लगा ओपरा रोग मेरे बाला जी

बाबा तेरे ज्योत से झूमि जा सु,
ले पत्थर में घूमे जा सु ,
मने पागल कहते लोग मेरा लगा ओपरा रोग मेरे बाला जी

सतगुरु राम सिंह का चेला,
कप्तान शर्मा का मेट झमेला,
कोई ऐसा बना दे योग  मेरे बाला जी,
मेरा लगा ओपरा रोग मेरे बाला जी

download bhajan lyrics (831 downloads)