खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे

कौन तू है जिसके तू काम नहीं आता,
भक्तो का हर पल काम तू बनाता,
कोई भी पुकारे तू दौड़ा चला आता,
खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे,

मैं तो नहीं जानू मुझे दुनियां बताती,
चरणों की मिटटी हर काम बनती,
चरणों की मिटी तेरी मुझे अनमोल दे,
खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे,

संकट सब तेरे नाम से ही बागे,
भगतो की किस्मत दर तेरे जागे,
पूरी करे बात जो जुबान से तू बोल दे,
खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे,

बनके बिहारी बाबा तेरे दर आया,
आस बड़ी शर्मा दर लाया,
खाली झोली भर दे खजाने तेरे खोल दे,
खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे,

download bhajan lyrics (1041 downloads)