सेना चली श्री राम की

सेना चली श्री राम की सेना चली श्री राम की
धरती काँपे अम्बर काँपे जब नारा लगे श्री राम की
सेना चली श्री राम की सेना चली श्री राम की

सेना का हर सस्त्र कहे है पापी का संगार करो
जग में अधर्म का नाछ करो धर्म का तुम उधार करो
युग में जग में रीत यही है ,
सेना की तो जीत यही है वाणी है श्री राम की
सेना चली श्री राम की सेना चली श्री राम की

जब तक सूरज चाँद रहे गा राम तुम्हारा नाम रहे गा
इस धरती पर तू ही रहेगा और तेरा ही धाम रहेगा
हर दुश्मन को पराजित करके,
राम राज इसथापित करके नाम करो श्री राम की
सेना चली श्री राम की सेना चली श्री राम की
श्रेणी
download bhajan lyrics (716 downloads)