भवानी मोरे अंगना में

मंदिर तोरे आइके, रहे निमंत्रण डार
खेरे की खेड़ापति,मोरे अंगना जाओ पधार
लकी द्वार अर्जी करे,महादेवी अवतार
खेरे की खेड़ापति, मोरे अंगना जाओ पधार

आईं महादेवी अवतार भवानी मोरे अंगना में
मोरे अंगना में तोरी मढिया में
छाईं खुशियां अपरम्पार भवानी तोरी मढिया में
आईं महादेवी अवतार भवानी ....

एक तरफ तू माता विराजे,
दूजे राम जानकी संग विराजे
दो हमें अभय वरदान... भवानी तोरी मढिया में
छाईं खुशियां अपरम्पार भवानी तोरी मढिया में
आईं महादेवी अवतार .....

पहरे वाली द्वार तुम्हारे , बजरंगी करते जयकारे
गाये लकी तेरे गुणगान, भवानी तोरी मढिया में
छाईं खुशियां अपरम्पार भवानी तोरी मढिया में
आईं महादेवी अवतार....

नवराते में बोए जवारे, काली नाचे द्वार तुम्हारे
करें भगत हैं जय जयकार,भवानी तोरी मढिया में
छाईं खुशियां अपरम्पार भवानी तोरी मढिया में
आईं महादेवी अवतार ....

माता मेरी विनती सुनले,हम भगतों के कष्टों को हरले
सदा करूँ तेरा गुणगान, भवानी तोरी मढिया में
छाईं खुशियां अपरम्पार भवानी तोरी मढिया में
आईं महादेवी अवतार......


download bhajan lyrics (763 downloads)