ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं

ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं सब को बुलाके भेट में गाऊ,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं सब को बुलाके भेट में गाऊ,
लाल लाल चुनरी ते तुझ को सजाऊ,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं सब को बुलाके भेट में गाऊ,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं सब को बुलाके भेट में गाऊ………..

आस लगाए बैठा तेरे इंतजार में,
आस लगाए बैठा..
आस लगाए बैठा तेरे इंतजार में,
दीवाना बनाया तूने अपने ही प्यार में,
दीवाना बनाया तूने अपने ही प्यार में,
सुध बुध में भुला कब लाड लडाऊ,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं सब को बुलाके भेट में गाऊ...

भोली सी मुरत तेरी लगती माँ प्यारी,
भोली सी मुरत तेरी..
भोली सी मुरत तेरी लगती माँ प्यारी,
कब होगी पूरी मैया आश हमारी,
कब होगी पूरी मैया आश हमारी,
पलके बिछाके तेरी राह निहारु,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं सब को बुलाके भेट में गाऊ....

जग ती है दाती जहा जोत माँ तुम्हारी,
जग ती है दाती जहा..
जग ती है दाती जहा जोत माँ तुम्हारी,
आ जाती कर के तुम तो शेर सवारी,
आ जाती कर के तुम तो शेर सवारी,
तेरे आने का मैं तो शगन मनाऊ,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं,
ज्योत जगा के तेरा ध्यान लगाऊं सब को बुलाके भेट में गाऊ....
download bhajan lyrics (421 downloads)