तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा

तू ही हमारा एक सहारा
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा
तू ही हमारा एक सहारा

देखू तुम्हे तो चैन आये तेरे बिन हम को कुछ न भाये,
हर पल जुबा ये मेरी नाम तेरा गाये,
तुम से ही चलता मेरा गुजारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा
तू ही हमारा एक सहारा

सागर है तू तेरे साथ बहे गे,
तू है मेरा तेरे हो के रहेगे
सांचा है तू ही ये हर दम कहेगे
तुम पे ही तन मन जीवन ये हारा
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा
तू ही हमारा एक सहारा
श्रेणी
download bhajan lyrics (674 downloads)