राधे जी ये सोच के सोया करती है
आएगा मेरा श्याम रोया करती है
राधे जी ये सोच के सोया करती है
तुझ बिन सुना बंसी वट है तुझबिन सुना मधुवन
तुझबिन सुनी कुञ्ज गलिन है सुना है वृंदावन
बनके दीवानी तुझे पुकारा करती है
आएगा मेरा श्याम रोया करती है
राधे जी ये सोच के सोया करती है
यमुना की लेहरो की कल कल यही शोर मचाये
ग्वालन गैयाँ सखियाँ तेरी तुझबिन रह न पाए
मैया भो आंसू बहाया करती है
आएगा मेरा श्याम रोया करती है
राधे जी ये सोच के सोया करती है
अगले जन्म में मेरे कान्हा तू राधा बन जाये
श्याम कहे पीड़ा होती तुझको समज नही आये,
राधे हर पल येही मनाया करती है
आएगा मेरा श्याम रोया करती है
राधे जी ये सोच के सोया करती है