भगतो को दर्शन दिखाओ मेरी

उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
आओ भवानी चली आओ महारानी
भगतो को दर्शन दिखाओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी

पीले पीले शेर की करके सवारी,
बजंरगी संग में लाओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी

लाल चुनरियाँ ओड के आना,
कन्या का रूप धर आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी

हलवा पूरी चने का भोग लगाया,
प्रेम से भोग लगाओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी

चरणों से बेहती है गंगा की धारा,
घर पावन कर जाओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी

तुम को दयालु बड़ी माँ शेरोवाली
हम पे दया भरसाओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी

कब से पुकारे गिरी बालक ये तेरा
अब न देर लगाओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी
उचे पहाड़ो से आओ मेरी माँ जगदम्बे भवानी

download bhajan lyrics (671 downloads)