देखो सज धज के माँ बैठी है आओ नजर उतारे

देखो सज धज के माँ बैठी है आओ नजर उतारे
आओ नजर उतारे माँ की आओ नजर उतारे

माँ का मुखड़ा भोला भाला
दुनिया में करता है उजाला,
चुनरी में चंदा लगाती है आओ नजर उतारे
देखो सज धज के माँ बैठी है आओ नजर उतारे

धरा पे जब माँ पग रखती है
पाओ की प्याल भजति है,
घुंगरु की छन छन कह्ती है आओ नजर उतारे
देखो सज धज के माँ बैठी है आओ नजर उतारे

कुरमी अमन का जल के आओ
मैया जी को काजल लगाओ
केशव ने लीला देखि है आओ नजर उतारे
देखो सज धज के माँ बैठी है आओ नजर उतारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (590 downloads)