भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में

भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में  ।
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में ।।

इक झलक पाने आया हूं  में भी ,
इक झलक पाने आया, मोहन तेरी गली में  ।
भोला भंडारी आया .....

दीदार हो तो जानू , स्वीकार हो तो मानू ।
विश्वास मुझको लाया है मोहन ,
विश्वास मुझको लाया, मोहन तेरी गली में  ।
भोला भंडारी आया ....
मेरे वंषी वाले ष्याम ......

हमने सुना है मोहन, तुमतो दयानिधि हो ।
आषा में लेके आया हूं, कृश्णा  ,
आषा में लेके आया, मोहन तेरी गली में  ।।
भोला भंडारी आया .....

मैया मुझे दिखा दे, लाला की एक झलकी  ।
दर्शन मैं करके जाऊं, मैया  ,
दर्शन में करके जाऊं, मैया तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया .....
मेरे वंषी वाले ष्याम .....

मुझको अगर मिली न भिक्षा तेरे दरश की  ।
दिलको न चैन पाया है, मोहन  ,
दिल को चैन पाया, मोहन तेरी गली में ।।

भोला भंडारी आया .....
मेरे वंषी वाले ष्याम ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (2389 downloads)