तेरे दर्श को मैं आई

तेरे दर्श को मैं आई सुन ले अर्ज मेरी महामाई
दर्द दर्द की मैं ठुकराई सुन ले अर्ज मेरी महामाई

मेरी भूल को बक्शदो माँ मैया मुझको अपना लो
लाखो की तूने सुनवाई सुन ले अर्ज मेरी महामाई

नाम जपे ये जग सारा मैं भी हु किस्मत का मारा
मेरी बन तू है आई सुन ले अर्ज मेरी महामाई

हर पल तेरी महिमा गाऊ,नाम तेरा मैं ज्पवाऊ,
सुनील की ना हो रुसवाई
सुन ले अर्ज मेरी महामाई
download bhajan lyrics (637 downloads)