तुमने बुलाया हम को और हम आये है

ओ माता रानी हम घरवालो से ये केह के आये है
तुमने बुलाया हम को और हम आये है.

उचे पर्वतो पे तेरा निवास है मैया
नीचे भगतो की भीड़ लगी है मैया
बड़ी दूर से हम चले के आये है,
तुमने बुलाया हम को और हम आये है.

सब के कष्टों को तू हरती है मैया
मेरी भी बेचनी को समजो न मैया
खाली हाथ तेरे दर पर कुछ लेने आये है
तुमने बुलाया हम को और हम आये है.
download bhajan lyrics (676 downloads)