कीर्तन मे ताली बजानी पड़ेगी,
चरणा मे हाजरी लगानी पड़ेगी………
हाथ उठा के बजाओ ताली,
मैया भर दे झोली खाली,
हाथों की या रेख दिखानी पड़ेगी,
चरणा मे हाजरी लगानी पड़ेगी………
जो भी हाथ उठावे ऊपर,
उसकी किस्मत बन जा सुपर,
किस्मत तो सुपर बनाने पड़ेगी,
चरणा मे हाजरी लगानी पड़ेगी………
सच्चे मन से बैठो कीर्तन में,
मन का मैल ना राखो मन में,
म्हारी गैल महिमा तो गानी पड़ेगी,
चरणा मे हाजरी लगानी पड़ेगी………
झूम झूम सखियाँ गावे भजन रे,
सुण के मैया हो जा मगन रे,
कमल दवात उठाना पड़ेगी,
चरणा मे हाजरी लगानी पड़ेगी………