बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ

मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया,
जग की दाती ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया.....

त्रिलोकपुर का देख नजारा,
मैया का मन्दिर बड़ा प्यारा,
जहाँ कृपा की होती बरसात देखो में मालामाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया....

काम मेरा रोके ना रुकता,
मैया के चरणो में जब में झुकता,
सदा रखना दया का हाथ देखो में मालामाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया....

मैया पे विश्वास तू रख ले,
जय माँ जय माँ नाप तू जप ले,
मैया बदलेगी तेरे हालात देखो में मालामाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया.....

मैया सब पे कृपा करना,
सबके ही भण्डारे भरना,
सुन लो सिंगला की इतनी सी बात,
ये सेवक तो निहाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया.....
download bhajan lyrics (428 downloads)