अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है

अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,
मेरी नैया ढोल रही अब तुही किनारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,

तुमसे बड़ा न कोई दाता तुम ही पिता हो तुम ही माता
तेरी रहमत से हो होता अब मेरा गुजारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,

ये दुनिया है आनी जानी चार दिनों की जिंदगानी
फिर सिवा मेरे सतगुरु न कोई हमारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,

तेरा करिश्मा मानते है सब
हम सब का अब तू ही है रब
हम सब गुरु भगतो का ये सेवक सितारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,
download bhajan lyrics (682 downloads)