खुश नसीब है के पाया आप को

किरपा करते झोलियाँ भर ते हो खुश नसीब है के पाया आप को,
खुशियां देते हो के गम हर लेते हो के खुश नसीब है के पाया आप को,

मैंने देखा है तुझमे रब को तुझमे ही परमात्मा,
परम पिता हो गुरु जी मेरे करदो दुखो का खात्मा,
ये खुशिया देते हो के गम हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को....

सवासो की इस माला पर मैं लिख दू गुरु जी नाम को,
पल पल सिमरु हिरदये में परम पिता के नाम को,
ये खुशिया देते हो ये दुःख हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को.....

ऐसी लग्न लागि है तुम संग गुरु जी मेरे आन मिलो,
प्रीत की रीत निभा दो गुरु जी हर पल मेरे साथ मिलो,
ये खुशिया देते हो गम हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को...

मैंने देखा है तुझमे रब को तुजमे ही परमात्मा,
परम पिता हो गुरु की मेरे करो दुखो का खात्मा,
ये खुशिया देते हो गम हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को
download bhajan lyrics (925 downloads)