मेरे मिट गए सारे कलेश जबसे तेरा नाम लिया

मेरे मिट गए सारे कलेश जबसे गुरुवर नाम लिया,
नाम लिया गुरुवर नाम लिया,
मेरे मिट गए सारे कलेश....

इस काया में 64 पौड़ी, 65 पर चढ़कर देख,
जब से गुरुवर नाम लिया,
मेरे मिट गए सारे कलेश....

इस काया में नौ दरवाजे, दसवें को खोल कर देख,
जब से गुरुवर नाम लिया,
मेरे मिट गए सारे कलेश....

इस काया में गंगा जमुना गोता लगाकर देख,
जब से गुरुवर नाम लिया,
मेरे मिट गए सारे कलेश....

इस काया में प्रभु जी बसत हैं ध्यान लगा कर देख,
जब से गुरुवर नाम लिया,
मेरे मिट गए सारे कलेश....

download bhajan lyrics (488 downloads)