खाटू वाले श्याम बाबा तुझे ही तो पाना है

खाटू वाले श्याम बाबा तुझे ही तो पाना है
अमृत का प्याला अब पी के ही जाना है
वयदा है तुझसे बाबा उसे तोड़ उसे तो निभाना है,
तुझसे दिल लगाना है तुझसे दिल लगाना है

लगाया जो दिल दुनिया से उसे तो हटाना है,
ठुकराया जिस न मुझे जालिम जमाना है,
खाटू वाले बाबा तुझको अपना बनाना है
अमृत का प्याला अब पी के ही जाना है

वक़्त गवाया बहुत अब न गवाना है,
लुटाया था सब दुनिया पे अब न लुटाना है,
आई दर पे तेरे अब कही न जाना है
अमृत का प्याला अब पी के ही जाना है

सोई है भगती मेरी उसे तो जगाना है,
प्यास जो लगी नयन में प्यास बुजाना है,
करदो करिश्मा बाबा दुश्मन जमाना है
अमृत का प्याला अब पी के ही जाना है

download bhajan lyrics (650 downloads)