खाटू वाले श्याम धणी का जन्मदिन आयेगा

खाटू वाले श्याम धणी का जन्मदिन आयेगा, सारा जगत बधाई गायेगा.....

जो बाबा का सुंदर दरबार सजायेगा,
पल मे श्याम धणी की कृपा पा जायेगा,
खाटू वाले श्याम धणी का जन्मदिन आयेगा, सारा जगत बधाई गायेगा.....

जो प्रेम से श्याम बाबा को बुलायेगा,
मेरा खाटू वाला दौड़ा चला आयेगा,
खाटू वाले श्याम धणी का जन्मदिन आयेगा, सारा जगत बधाई गायेगा.....

जो विश्वास से बाबा की जोत जगायेगा,
मेरे श्याम सुंदर से आशीर्वाद पायेगा,
खाटू वाले श्याम धणी का जन्मदिन आयेगा, सारा जगत बधाई गायेगा.....

जो श्रद्धा से कान्हा को भोग लगायेगा,
उसके घर में कभी ना कोई घाटा आयेगा,
खाटू वाले श्याम धणी का जन्मदिन आयेगा, सारा जगत बधाई गायेगा.....

नमन मुरली वाले के ही भजन गायेगा,
श्याम धणी से लिखने का वरदान पायेगा,
खाटू वाले श्याम धणी का जन्मदिन आयेगा, सारा जगत बधाई गायेगा.....
download bhajan lyrics (355 downloads)