भज मन सीता राम 
ममता मई मात जानकी रघुनंद सुख धाम 
भज मन सीता राम 
हर जन जन है मुस्काया घर घर गूंजे मंगल गीत 
भूमि पूजन का दिन आया सब की है श्री राम से प्रीत,
कण कण में यही नाम 
भज मन सीता राम 
कनक वर्ण हनुमान घडी की शोबा वरनी न जाए  
दीप माल से सजी अयोध्या धरा गगन है गूंजा ये 
यु आये श्री राम 
भज मन सीता राम