श्री राम भजन प्राणी इक एसी दवाई है

श्री राम भजन प्राणी इक एसी दवाई है,
जिस ने भी पिया इसको उसने मुह की पाई है,
श्री राम भजन प्राणी इक एसी दवाई है,

घज घन का गीद जामिल है दास सभी अनगित,
शबरी को तारा है तारा संदन कसाई है
श्री राम भजन प्राणी इक एसी दवाई है,

वो दया का सागर है वो सब गुण आदर है,
उलटे प्रभु को जप कर
प्रभु दर्शन पाई है
श्री राम भजन प्राणी इक एसी दवाई है,

उसका है सफल जीवन भव भय से वो दूर हुआ,
ये राम नाम सरिता जिस जिस ने नहाई है
श्री राम भजन प्राणी इक एसी दवाई है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (685 downloads)