आये हम तेरे माँ दरबार

आये हम तेरे माँ दरबार शेरा वालिए,
करदो गमो से वेह्डा पार मेहरा वालिए,
ओ जोता वालिए माँ मेहरा वालिए,

जोत जली है मेरे भी मन मै,
फूल खिला दो मेरे आगन मे,
माँ तुजसे है आस हम्हारी,
खुशियों की गूंजे किलकारी
ममता का मिल जये प्यार मेहरा वालिये
आये हम तेरे माँ दरबार.......

तुम जगदम्बे तुम हो काली भगतों की करती रखवाली,
नाम महिमा तेरी गाये पता पता डाली डाली,
सांचा है तेरा दरबार शेरा वालिए,
आये हम तेरे माँ दरबार......


चिंतन में हर साँस मगन है माँ दर्शन की लागी लगन है
जल्दी आओ माँ जगजानी दर्शन बिन माँ ब्याकुल मन है
करते थके माँ इंतजार शेरा वालिए
आये हम तेरे माँ दरबार शेरा वालिए,
download bhajan lyrics (947 downloads)