मैया के नवराते आ गये

सज गये मंदिर और दरबार हो रही माँ की जय जय कार,
मैया के नवराते आ गये दाती के जगराते आ गये,

नवरातो में आंबे रानी घर घर सब के विराजे गी,
पावन ज्योति घर घर में जगदम्बे की जागे गी,
मैया के नवराते आ गये दाती के जगराते आ गये,

ढोल नगाड़े मंदिर भाजे घंटे घड्याळ है,
मैया के दर्शन करके सब हो जाते निहाल है,
मैया के नवराते आ गये दाती के जगराते आ गये,

माँ जगदम्बे रज रज के बचो पे प्यार लुटाये गी,
भेज बुलावा भगतो को माँ अपने दर पे बुलाये गी,
मैया के नवराते आ गये दाती के जगराते आ गये,
download bhajan lyrics (735 downloads)