साईं तुम्हारे साथ है

छोड़ दो सारी नंदाये जब साईं तुम्हारे साथ है
खुद को न समजो बेसहारा जब साईं ने पकड़ा हाथ है

लाखो को तारा साईं ने वो सब का तारण हार है,
देकर सुख वो लेता सुख है ऐसा पालनहार है
तर जाओगे भव सागर से खावैयाँ साईं नाथ,
खुद को न समजो बेसहारा जब साईं ने पकड़ा हाथ है

मन मन्दिर में सिमरु साईं साईं को तुम पाओगे,
जीवन होगा हरपल रोशन साईं भजन जब गाओ गे,
पूरी होंगी मन की मुरादे ये साईं सोगात है
खुद को न समजो बेसहारा जब साईं ने पकड़ा हाथ है

साईं नाम का अमृत पी कर जीवन स्वर्ग बना लो तुम
मेहके जिस से घर आँगन वो साईं की खुशबु पा लो तुम
भगतो के खातिर दोड़े आते ये साईं का प्यार है
खुद को न समजो बेसहारा जब साईं ने पकड़ा हाथ है
श्रेणी
download bhajan lyrics (634 downloads)