ॐ साईं जपो ये सच्चा नाम है

ॐ साईं जपो ये सच्चा नाम है,
शिर्डी धाम चलो ॐ साईं जपो,
ये सच्चा नाम है ॐ साईं जपो
सबका मालिक एक है मेरा साईं एक है,
ये सम्पुर्ण ब्रह्म है ॐ साईं जपो,
शिर्डी धाम जापो,

इस के हाथो में है कोई जादू छडी,
इसकी आँखों में देखो ममता भरी,
इस जहा को है बनती एक पैगाम है,
सत्य ही साईं है ॐ साईं जपो.....

मन में ईशा लिए आये साईं तेरे दर,
झोली सबकी भरे मिले मुह माँगा वर,
भीख दर्शन की दो मेहता की मांग शिव ही साईं है
ॐ साईं जापो.....

तेरी किरपा तले मेरा जीवन नेक है,
मुझसे है तुमको लाखो पर तुही एक है,
कण कण में है समाया तेरा ही रूप है,
सुन्दरम साईं है ॐ साईं जपो....
श्रेणी
download bhajan lyrics (902 downloads)