तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं

तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं
तू शिव शंकर है तू ही श्याम है साईं
तेरे लाखो नाम है साईं
काशी अयोध्या मथुरा शिर्डी सब तेरे धाम है साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं

हर युग में तू नाम बदल के इस धरती पे आये
भटके हुए को राह दिखाना,
तेरा काम है साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं

मांगे सब के लिए दुआए तुझे फिकर है सब की
घर घर जाता अलख जगाता सुबह शाम हे साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं

तेरे दर से कोई सवाली जाए न साईं खाली
अब तेरी रेहमत का चरचा जग में आम है साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं
श्रेणी
download bhajan lyrics (606 downloads)