प्रथम गजानंद्द का क्या कहना

प्रथम गजानंद का हो पूजन,
प्रथम गजानंद का क्या कहना कि,
भरी महफिल अभिनंदन शिवनंदन का,
क्या कहना कि भरी महफिल.....

विघ्न विनाशक नाम तिहारो,
मूषक वाहन बन जा सहारो,
सुखकर्ता दुखहर्ता काज सवारों,
प्रथम गजानंद का......

हे गणराजा अर्जी स्वीकारो,
महफिल सजी है आकर संवारो,
शुभ लाभ सदा संग रहता तुम्हारो,
प्रथम गजानंद का......

करुणा के सागर हे शिवनंदन,
शरणागत हम करते हैं वंदन,
रिद्धि सिद्धि संग लेकर आज पधारो,
प्रथम गजानंद का...

श्रेणी
download bhajan lyrics (480 downloads)