लाखो है दीवाने तेरे लाखो है दीवाने 
मेरे बाबा श्याम धनि कोई माने या ना माने,
लाखो है दीवाने तेरे लाखो है दीवाने 
दीन दयालु बाबा शीश का दानी तू हारे का सहारा बाबा मेरा दाना पानी तू 
मैं जान गया सु बाबा को कोई जाने या न जाने 
लाखो है दीवाने तेरे लाखो है दीवाने 
सुंदर सा दरबार सजाया आके ने पधारो जी 
इस सेवक जो ईशा सेवा का आर्डर मारो जी 
देसी घी का बना चूरमा आओ भोग लगाओ जी 
लाखो है दीवाने तेरे लाखो है दीवाने 
विस्वाश नही तुझको प्यारे तू देख ले अजमा के ने 
उतम छोकर देख ले खाटू नगरी जाके ने 
गोर भारती गावे से तेरे गीत और गाने 
लाखो है दीवाने तेरे लाखो है दीवाने