तू श्याम के दर्शन पाएगा

श्याम नाम के साबुन से जो मन का मैल छुड़ाएगा,
निर्मल मन के शीशे में तू श्याम के दर्शन पाएगा......

रोम रोम में श्याम है तेरे वो तो तुझसे दूर नही,
देख सके ना आंखे उनको उन आंखों में नूर नही,
देखेगा तू मन मंदिर में ज्ञान की ज्योत जलाएगा,
निर्मल मन के शीशे में तू श्याम के दर्शन पाएगा.......

यह शरीर अभिमान है जिसका प्रभु कृपा से पाया है,
झूठे जग के बंधन में तूने इसको क्यो बिसराया है,
श्याम नाम का महामंत्र ये साथ तुम्हारे जाएगा,
निर्मल मन के शीशे में तू श्याम के दर्शन पाएगा.......

झूठ कपट निंदा को त्यागो हर एक से तुम प्यार करो,
घर आये मेहमान की सेवा से ना तुम इनकार करो,
पता नही प्यारे तू कब नारायण में मिल जाएगा,
निर्मल मन के शीशे में तू श्याम के दर्शन पाएगा......
download bhajan lyrics (362 downloads)