करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से

करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से
बस अखेया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से

थान में देखू मान थे देखो सब पाता हो जाए,
कोई न जाने बस आप ही जाना इक दूजे में खो जाए,
एसी हो मुलाक़ात बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस अखेया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से

मन की बोलू तो दुनिया हसे सारी,
बता फिर किस से कहू
आज मौका है मैं बात सब दिल की जो दिल में है तुम को कहू,
दिल की कहू हर बात बाबा चुपके चुपके थारे से ,
बस अखेया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से

जी रहा हु मैं इस आस में बाबा मिलेगा तेरा सहारा,
इक न इक दिन मालूम है मुझको मिल्न प्रबु होगा हमारा
जोड़ लिया है साथ बाबा छुपके थारे से,
बस अखेया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से
download bhajan lyrics (595 downloads)