हम तो दीवाने हो गए माँ

पाया है जब से मैंने आप का दीदार
हम तो दीवाने हो गए माँ
दीवाने हो गए है मस्ताने हो गए है
तेरे दर्श के दीवाने हो गए है,
छोड़ेगे दुनिया न छोड़े तेरा द्वार
हम तो दीवाने हो गए माँ

लक्ष्मी सरस्वती और माँ काली
तीनो मिली तो बनी माँ झंडे वाली,
प्यारा है प्यारा झंडे वाली का द्वार
हम तो दीवाने हो गए माँ

रूप तेरा महारानी काहा भी न जाए
काहा भी न जाये चुप राहा भी न जाए,
आओ मैया आओ दू मैं नजर उतार
हम तो दीवाने हो गए माँ

द्वार तेरा झंडे वाली जैसे हो जन्नत पूरी है करती माँ भगतो की मन्त,
झोलिया भरती है सची सरकार
हम तो दीवाने हो गए माँ

किरपा है तेरी जो तेरा है साया
भगती में कोमल को अपनी लगाया
चरणों का देदो माँ सोनिया को प्यार
हम तो दीवाने हो गए माँ

download bhajan lyrics (707 downloads)