डम डम डमरू भजाये भोला शंकर मेरा

डम डम डमरू भजाये भोला शंकर मेरा
ये सब को मस्त बनाये भोला शंकर मेरा

गले में नाग माथे चंदा विराजे
नंदी पे सवार देखो भोला बड़ा साजे
तन पर ये भस्म रमाये भोला शंकर मेरा

सावन है आया भोले चर्चा है तेरी कावड है लेने आये नगरी में तेरी
गंगा जल से खुश हो जाए
भोला शंकर मेरा

पावन कैलाश पे है शिव का है डेरा अमर नाथ बाबा प्यार धाम तेरा
भगतो को वाहा बुलाये
भोला शंकर मेरा

माही भोला भाला जोगी जग से निराला
त्रिनेत्र धारी शिव स्वामी जटा वाला  प्रिंस आ कर शीश जुकाए
भोला शंकर मेरा

श्रेणी
download bhajan lyrics (768 downloads)