लागि रहे माँ तेरे चरणों संग प्रीत

लागी रहे माँ तेरे चरणों संग प्रीत
मैया जी मेरी लागी रहे
लागी रहे माँ तेरे चरणों संग प्रीत

ढोले न विश्वास हमारा साथ रहे जो मात तुम्हारा
तेरी सजाई भगतो की ये तेरी महफ़िल साजी रे
लागी रहे माँ तेरे चरणों संग प्रीत

महिमा तेरी हर पल गाऊ सब को मैं ये ही बतलाऊ
मेरी नैया डूबे कैसे ये तू मनी माजी रे
लागी रहे माँ तेरे चरणों संग प्रीत

देखा हम ने अजब नजारा दर तेरा हमे लगे है प्यारा
कर किरपा तू माँ एसी अब तेरे रंग में राजी रे
लागी रहे माँ तेरे चरणों संग प्रीत

बना रहे दुरगा तेरा भिखारी रूठे चाहे दुनिया सारी,
चन को तेरे दर्शन की माँ मन की आस जागी रे
लागी रहे माँ तेरे चरणों संग प्रीत
download bhajan lyrics (637 downloads)