संवारो सलोनो बडो दिल दार है

संवारो सलोनो बडो दिल दार है
पल्लो देख ले बिछा के जो भी दरकार है
संवारो सलोनो बडो दिल दार है

खाटू वालो श्याम हमारो भर भर मुठी बांटे
जो चाहे सो लेकर आओ नही किसी ने नाटे
यो तो मांगिनये का भर देयो भंडार है
संवारो सलोनो बडो दिल दार है

तूफ़ान में अटकी नईया बाबो पार लगावे
दिल से करो पुकार संवारा केवट बन कर आवे,
यो तो डूब ती नैया की थामे पतवार है
संवारो सलोनो बडो दिल दार है

श्याम भरोसे चालनिया ने बाबो राह दिखावे
के करणों के न करणों है बाबो श्याम बतावे
यो तो प्रेमीडा के तायी ये में तयार है
संवारो सलोनो बडो दिल दार है

बिन्नू श्याम धनि के दर पर चकर खूब लगावे
माल मोकलो मिले तभी तो बार बार
बाबा सेठा को तो सेठ है यारा को यार है
संवारो सलोनो बडो दिल दार है
download bhajan lyrics (541 downloads)