मैं करता रहूं श्याम तेरा शुक्राना

मैं करता रहूं हर दम मैं करूँ हर घड़ी करूँ बाबा,
तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना श्याम तेरा शुक्राना,
रहूं सदा तेरे चरणों में तू कभी ना ठुकराना,
तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना श्याम तेरा शुक्राना ॥

तू ही बाबा शान हमारी तू ही श्याम है जान हमारी,
तेरे बदौलत ही दुनिया में आज बनी पहचान हमारी,
मुझे जो भी दिया मेरे श्याम पिया मैं कहूं ये अफसाना,  
तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना श्याम तेरा शुक्राना ॥

तू है जग का पालनहारा तू है सबका तारणहारा,
नाव फसी है भवर में मेरी रो रो कहे ये दिल बेचारा,
कर मुझ पे करम तेरे सेवक हम लाया मैं नज़राना,
तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना श्याम तेरा शुक्राना ॥

तू ही हारे का है सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा,
तूने जिसकी बिगड़ी बनाई वो दुनिया में कभी ना हारा,
तूने सबको दिया मेरे श्याम पिया कुछ मुझे भी दे जाना,
तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना तेरा शुक्राना श्याम तेरा शुक्राना.........
download bhajan lyrics (441 downloads)