लगन लागि तोसे मोरी मैया

लगन लागि तोसे मोरी मैया
मिलन की लगन तोसे लागि माँ

आओ आओ आंबे माँ
आओ आओ जगदम्बे माँ
दर्शन दे दो तुम्हारे द्वार खड़ी  रे

लगन लागि तोसे मोरी मैया
मिलन की लगन तोसे लागि माँ

ना मांगती हु तुमसे तो भंडार भवानी
ना चाहती हु कोई धन अपार भवानी
जीवन के सभी कष्ट भूल जाउंगी अम्बे
थोड़ा सा जो मिल जाये तेरा प्यार भवानी

आओ आओ आंबे माँ
आओ आओ जगदम्बे माँ
दर्शन दे दो तुम्हारे द्वार खड़ी  रे

लगन लागि तोसे मोरी मैया
मिलन की लगन तोसे लागि माँ

जो द्वार तेरे आया वो खुश हाल हो गया
भक्ति जिसे मिली वो मालामाल हो गया
जन्मो जनम के पाप से मिलती उसे मुक्ति
दर्शन जिसे मिला है वो निहाल हो गया

आओ आओ आंबे माँ
आओ आओ जगदम्बे माँ
दर्शन दे दो तुम्हारे द्वार खड़ी  रे

लगन लागि तोसे मोरी मैया
मिलन की लगन तोसे लागि माँ

सारे जगत में माता तेरी शान बड़ी है
नाम बड़ा तेरा तेरी आन बड़ी है
जिसके लिए तो देवता तरसे है निरंजन
हे माँ ममता की पहचान बड़ी है

आओ आओ आंबे माँ
आओ आओ जगदम्बे माँ
दर्शन दे दो तुम्हारे द्वार खड़ी  रे
download bhajan lyrics (618 downloads)