तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा

तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा,
तेरी लाज बचाने वो लीले चढ़ आएगा,
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा,

माना रात अँधेरी है और पाँव में भेडी है,
राहे तेरी कांटो भरी पर चलना जरुरी है,
तू तो बस चलता जा नई सुबहे बुलाएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा,

गम के हर बादल को इस ने ही हटाया है,
संवारिये ने तुझको जीना सिख लाया है तू तो धीरज रखले तेरी खुशियाँ बुलाएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा,

बस इस पे भरोसा कर हारे का साथी है,
तेरी नैया पार समज अगर ये तेरा माझी है
तू हार के इनको बुला ये जीत दिलाएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा,

इसे जब भी पुकारा है ये दोडा आया है,
नीतू रखे यहाँ भी कदम मखमल ये बिछाया है
तू सोंपदे खुद को इसे भव पार लगाये गा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा,
download bhajan lyrics (625 downloads)