तेरा श्याम नाम ही बाबा

तेरा श्याम नाम ही बाबा व्यपार हो गया,
क्या धनवानों का बाबा लखदातार हो गया,
तेरा श्याम नाम ही बाबा ......

कुछ लोग पैसे वाले बड़ा रोब दिखते है,
वो पीछे के रस्ते से दर्शन कर जाते है,
ये निर्धन क्यों दर्शन से लाचार हो गया,
क्या धनवानों का बाबा लखदातार हो गया,
तेरा श्याम नाम ही बाबा ......

कुछ लोग कहते पैसा ना लेते गाने का,
बस खर्च हमारा दे देना तुम हमारे आने जाने का,
आने जाने में खर्चा कई हज़ार हो गया,
क्या धनवानों का बाबा लखदातार हो गया,
तेरा श्याम नाम ही बाबा ......

सच्चे भगतो को दर्शन होते है घंटो में,
कुछ खड़े हए लाइन में कुछ पड़े है टेंटो में,
धर्म शाला पे सेठो का अधिकार हो गया,
क्या धनवानों का बाबा लखदातार हो गया,
तेरा श्याम नाम ही बाबा ......

शरधा भक्ति से यहाँ बाबा आता कौन है,
मेरा श्याम तो सबकी जाने पर रहता मोन है,
ये राज पल सच बोल के गुणागार हो गया,
क्या धनवानों का बाबा लखदातार हो गया,
तेरा श्याम नाम ही बाबा ......

download bhajan lyrics (1132 downloads)