साईं मेरे साईं

नैनो में बसाऊ तुझे साईं मेरे पलको पे बिठाऊ साईं मेरे
तेरी राह निहारु तुझ पे बल बल जाऊ मुझको चरणों से लगा ले मेरे साईं

साईं मैं तो तेरे दरश की प्यासी 'दर्श दिखा दे मोहे साईं मेरे

शिर्डी वाले बाबा तेरी महिमा है न्यारी मुझे भी बुला ले शिर्डी साईं मेरे

तेरे ही भरोसे साईं चले मेरी नैया
नैया लगा दे मोरी पार साईं

जगता रहे दीपक साईं तेरे द्वारे
सब को है तेरा सहारा साईं

श्रेणी
download bhajan lyrics (606 downloads)