होठो पे एक नाम रहता

होठो पे एक नाम रहता है सुबहो शाम,
दूजा नही कोई काम साईं राम साईं राम,

बिन मांगे देते है संकट को हारते है
भगतों की झोली बो खुशियों से भरते है
साईं राम साईं राम..........

चलते जो दर अये खाली ना घर जाये,
पल भर में भगतों वो भव सागर तर जाये,
लेने से बाबा का नाम,
साईं राम साईं राम.......

दुनिया में कोई नही साईं के जैसा कोई ,
मन से पुकारो आ जाये पल में वाही,
साईं है सबसे महान,
साईं राम साईं राम.....

अपनी दया मुज्पे यु ही सदा रखना,
होजाये गलती अगर मुजको शमा करना,
दास है तेरा नादान ,
साईं राम साईं राम......
श्रेणी
download bhajan lyrics (930 downloads)