मेरी मुरली खो गयी रे

मेरी मुरली खो गयी रे ओ राधे रानी क्या करू

एरी कन्हैया लगता है मैया ने तुमको मारा
इसीलिये तो मुरझाया है चेहरा आज तुम्हारा

बंसी मुझको ना मिली तो अपने घर ना जाउं
घर जाउ तो मैया लड़ेगी कैसे गऊ चराऊ

तेरी बैरन बंसी कान्हा मेरी सौतन लागे
अच्छा हुआ तेरा पीछा छूटा मेरे नसीबा जागे

राधे मेरी बंसी लादे तुमको कभी न सताउ
बनवारी मैं बंसी बजाके तुमको नाच देखाऊ

Yogesh Tiwary
श्रेणी
download bhajan lyrics (650 downloads)