रटना तू राधे

राधे राधे राधे राधे......

रटना तू राधे  रटना तू राधे,
जीवन सफल बनाले ॥
राधे राधे राधे राधे.......

मन के पट को खोल अभी तू राधे राधे बोल अभी तू,
राधे नाम का अमृत पी ले इनके सिमरन में तू अब जी ले,
मन की मन से जोट जगा ले,
राधे राधे राधे राधे......

मुख पर जो ये नाम रहे गा जीवन भर आराम रहेगा,
लाडली राधे किरपा है करती दुखियो का दुःख दूर है करती,
राधे नाम से हर दुःख मिटा ले,
राधे राधे राधे राधे.....

करुणा मई सरकार तुम्हारी नज़रे हम पर भी करदो तुम्हारी,
इनकी शरण में जो भी आये राधे रसना से वो तर जाए,
मुझको भी चरणों से लगा ले,
राधे राधे राधे राधे........
श्रेणी
download bhajan lyrics (911 downloads)