मेरी माँ तुम्हरी झोली भरेगी,

मेरी माँ तुम्हरी झोली भरेगी,
दुखारो के हर दुःख को हरेगी,

माँ के दर्शन को हम अये माँ के दवार,
दरस दिखा के माँ करदो वेडा पार,
मेरी माँ तुम्हरी झोली......

भगती में शक्ति में दिखा दो महारानी,
तेरे बिना सुनी है जिंदगानी जीवन की नैया है तेरे सहारे,
भव से करो पार देदो किनारे,
मेरे जीवन में आ जाओ एक वार ,
दरस दिखा कर करदो वेडा पार,
मेरी माँ तुम्हरी झोली......

चरणों में तेरे है जीवन समर्पित ,
शरदा के फूल माँ तुज्को अर्पित,
आकर माँ मुजको देदो सहारा,
तेरे दया बिन  नही है गुजरा,
दीन दुखी का भी घर घर में हो सत्कार,
दरस दिखा कर माँ करदो अब वेडा पार
मेरी माँ तुम्हरी झोली भरेगी......

download bhajan lyrics (1003 downloads)