दादा एक सहारा

(तर्ज - बाबुल का ये घर गोरी......)

दादा तेरे भगतो को, तेरा ही सहारा है,
तेरे बिना दुनिया में, कहो कौन हमारा है।

पुजा ना पाठ जानु, ना मंत्रोच्चार जानु,
नियम कानुन जानु, ना विधि विधान जानु,
जानु मैं दादा तुझे, सब तुझ पे ही वारा है,
तेरे बिना दुनिया में ........
तेल सिंदुर लगा, श्रृंगार सजाया है,
मदिरा और चुरमा का, भोग लगाया है,
दर तेरा दुनिया में, लागे हमको तो प्यारा है,
तेरे बिना दुनिया में.........

भुल हुई हमसे, तुने ना बिसराया है,
हर पल खड़े, हर दम, तुने साथ निभाया है,
तुम बिन संभाले कोई ना, एक तु ही हमारा है
तेरे बिना दुनिया में .......

जब भी कोई संकट पड़ा, दौड़े चले आते हो,
थामने को हाथ मेरा, तुम हाथ बढ़ाते हो,
'ज्योति' का दादा सदा, तुझसे ही गुजारा है,
तेरे बिना दुनिया में.....

SINGER   -  JYOTI AGARWAL
LYRICS   -  JYOTI AGARWAL
CONTACT US - 9830531000
श्रेणी
download bhajan lyrics (541 downloads)