तू जरा कोशिश तो कर

मुश्किलें कुछ भी नहीं है
इनसे तू कभी ना डर
ख्वाब बन जायेंगे हकीकत
तू जरा हिम्मत तो कर
तू जरा कोशिश तो कर
सदा चलती कहाँ हैं    
                   
मुश्किलो वाली आँधियाँ
जला शमां कर चराग रोशन
तू जरा कोशिश तो कर
उन्मुक्त गगन का तू परिंदा
छूने को आसमान है जिंदा
खोल परों को उड़ान भर
तू जरा कोशिश तो कर
मत थक हार मत तू
मन को अपने मार मत तू
कर संकल्प चल निडर
तू जरा कोशिश तो कर

मुश्किलें कुछ भी नहीं हैं
इनसे तू कभी ना डर
ख्वाब बन जायेंगे हकीकत
तू जरा हिम्मत तो कर
तू जरा कोशिश तो कर
राजीव त्यागी
श्रेणी
download bhajan lyrics (944 downloads)