तुने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का

तुने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।

कान दिए हरी भजन सुनन को ।
तू मुख से कर गुणगान ॥

जीभा दी हरी भजन करन को ।
दी आँखे कर पहचान ॥

शीश दिया गुरु चरण झुकन को ।
और हाथ दिए कर दान ॥

सत्य नाम का बना का बेडा ।
और उतरे भाव से पार ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (4745 downloads)