भोले बाबा ने ब्याह रचाया

देखो नंदी पे चढ़ के आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया

ना टाई ना सूट ना पैरो में बूट
मृगछाला ओढ़ के आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो............

सर पे लम्बी जटा जैसी काली घटा
सर्पो का हार बनाया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो...........

लेके किस किस को साथ भोले बाबा की बारात
भूतो की टोली लाया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो............

भोले मन में हसे सखिया संग में हसी
यह कैसा वर है पाया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)