भोला का दर्शन पाओ

होके नंदी सवारी आया भोला भंडारी संग आई गोरा मैया भी
भोला का दर्शन पाओ शम्भु का दर्शन पाओ

भस्मी लपेटे सारे बदन पे गंगा को जटा से बहाए,
हाथ में तिरशूल सर्प गले में डम डम डमरू भजाए
आये जग के पालनहारे
भोला का दर्शन पाओ शम्भु का दर्शन पाओ

मेरे शिव शंकर की किरपा से चलता है सारा संसार
जो भी आये उनकी शरण में होता है सब का उधार
शिव सब को लगते प्यारे
भोला का दर्शन पाओ शम्भु का दर्शन पाओ

तेरे नाम के सब रे दीवाने तुझको माने दुनिया सारी,
गाता रहू मैं तेरी महिमा तेरे नाम का मैं हु पुजारी
अपनी किरपा उध्य पे करना
भोला का दर्शन पाओ शम्भु का दर्शन पाओ

श्रेणी
download bhajan lyrics (744 downloads)